CG Crime : घर में घुसकर शिक्षिका के साथ दुष्कर्म, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शिक्षिका के साथ दुष्कर्म की शर्मनाक घटना सामने आई है. अज्ञात बदमाश ने देर रात घर घुसकर घटना को अंजाम दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। यह मामला आरंग थाना क्षेत्र का है।

घटना रात की बतायी जा रही है, जहां शिक्षिका के साथ उसी के घर में ये घटना की गयी है। अज्ञात बदमाशों ने देर रात घर घुसकर शिक्षिका को हवस का शिकार बनाया। शिक्षिका ने इस मामले में आरंग थाना में शिकायत दर्ज करायी है।

आरंग थाना क्षेत्र में 2 फरवरी की की रात शिक्षिका घर में अकेली थी। वो खाना खाकर सोने की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान अज्ञात बदमाश अचानक घर में घुस आया और पीड़िता से मारपीट करते हुए दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गये। पीड़िता ने इस मामले में आरंग पुलिस को जानकारी दी। आरंग पुलिस एफआईआर दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Exit mobile version