CG CRIME : बहन से मिलने गए भाई को दोस्त ने उतारा मौत के घाट, बेटी के सामने वारदात को दिया अंजाम

रायपुर। राजधानी रायपुर में युवक ने अपने दोस्त को छत से गिराकर मौत के घाट उतार दिया। बीरगांव का रहने वाला संतोष सोनी अपनी बहन से मिलने उसके अपार्टमेंट गया था। इस दौरान आरोपी देवा विश्वकर्मा भी आया हुआ था, जिससे उसका विवाद हो गया। इसके बाद देवा दे उसे छत से धकेल दिया। यह मामला उरला थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि आरोपी देवा ने संतोष सोनी से कहा कि तुम यहां बार-बार क्यों आते हो। इस बात को लेकर विवाद के बाद दोनों में हाथापाई हुई। इसके बाद देवा ने संतोष की 10 साल की बेटी के सामने उसे अपार्टमेंट से धक्का दे दिया, छत से गिरने से संतोष की मौत हो गई। यह घटना शनिवार रात की है।

इस मामले में एडिशनल SP लखन पटले ने बताया कि संतोष सोनी अपनी बहन से मिलने के लिए एक अपार्टमेंट में गया हुआ था। हाथापाई के दौरान छत पर संतोष की 10 साल की बेटी भी मौजूद रही, जिसने अपने पिता को छत से फेंकते हुए देखा। आरोपी देवा ने जब संतोष को धक्का दिया तो वह रेलिंग से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई।

Exit mobile version