कवर्धा वाले खपरी बिरनपुर में चाकूबाजी; एक ग्रामीण की मौत, 4 घायल…

कवर्धा. छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के बिरनपुर में चाकूबाजी की घटना में 1 की मौत हो गई. वहीं 4 लोग घायल हुए हैं. फिलहाल घायलों को लोहारा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान रोहित साहू (42 वर्ष) के रूप में हुई है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने कई लोगों पर चाकू से हमला कर दिया है. पूरी घटना विकासखण्ड सहसपुर लोहारा के बाजार चारभाटा चौकी अंतर्गत ग्राम बिरनपुर की है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में ट्वीट कर गृह मंत्री विजय शर्मा पर निशाना साधा है.

Exit mobile version