गौरेला-पेंड्रा। शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने फावड़े के बेट से पीट-पीट कर अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी. यह मामला गौरेला थाना क्षेत्र के सारबहरा गांव के बहेलिया टोला का है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, रोशनी बाई अपने बेटे अर्जुन सिंह और बहू के साथ रहती थी. सोमवार को वह घर में थी. बहू खेत में फसल बोवाई करने गई थी. पड़ोस के लोग अपने अपने काम में व्यस्त थे. तभी रोशनी बाई भागते हुए पड़ोसी के घर की बाड़ी में पहुंची और बीच बचाव के लिए मदद मांगने लगी.
कुछ ही देर में उसका बेटा अर्जुन सिंह हाथ में फावड़ा लेकर वहां पहुंचा और शराब पीने के लिए पैसे नहीं देते हो बोलकर मां को पीटने लगा. पड़ोसियों ने पहले बीच बचाव किया, लेकिन कुछ देर बाद डरकर वहां से चले गए. कुछ देर बाद पड़ोसी कुछ और लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग महिला को अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन तब तक महिला ने दम तोड़ दिया.
बुजुर्ग महिला की हत्या के बाद परिजनों और गांव के लोगों ने पेंड्रा थाने में इसकी शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी बेटे के खिलाफ 103-BNS का अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.