भिलाई। चौथे राउंड की गिनती के बाद भूपेश बघेल अभी भी पीछे चल रहे है। संतोष पांडेय को 212555 वोट से आगे चल रहे है। वही दुर्ग में विजय बघेल राजेंद्र साहू से 102476 से आगे चल रहे है। बात करे बिलासपुर सीट कि तो देवेंद्र यादव तोखन साहू से 24404 वोट से पीछे चल रहे है। सरोज पांडेय ज्योतसना चरणदास महंत से 4595 वोट से पीछे चल रही है। ताम्रध्वज साहू रूपकुमारी चौधरी से महासमुंद सीट में 13861 वोटों से पीछे चल रहे है।


