CG – नहर में गिरी तेज रफ्तार पिकअप, JCB की मदद से 18 लोगों का किया रेस्क्यू, दो बच्चे लापता

सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के बरपाली गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया. हादसा के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई. नहर में गिरे 18 लोगों को जेसीबी की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. वहीं 6 साल के 2 बच्चे लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है.

बता दें कि पिछले चार दिनों में पिकअप वाहन पलटने यह तीसरी घटना है. बताया जा रहा है कि पिकअप में 20 ग्रामीण सवार थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ड्राइवर नशे में था, जिसके कारण यह हादसा हुआ. राहत एवं बचाव कार्य जारी है। प्रशासन द्वारा लापता बच्चों की खोजबीन के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

Exit mobile version