CG IPS प्रमोशन: 5 आईपीएस अफसर बनें IG… कई बने DIG… लिस्ट में दुर्ग पुलिस महानिरीक्षक गर्ग सहित इन अफसरों का नाम शामिल, देखिए

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आईपीएस अफसरों प्रमोशन ऑर्डर जारी किया गया है। 2007 बैच के 5 आईपीएस अफसरों को 18 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने पर आईजी रैंक पर पदोन्नति दी गई है। वहीं कई अफसरों को डीआईजी रैंक पर वही 2012 बैच के 8 आईपीएस अफसरों को एसएसपी रैंक में प्रमोट किया गया है।

Exit mobile version