CG – पैसा डबल करने का लालच देकर करोड़ों की ठगी, 30 गांव के लोगों को बनाया शिकार, ग्रामीणों ने पीएम आवास योजना तक का दे दिया पैसा

बलरामपुर. जिले के वाड्रफनगर क्षेत्र में ग्रामीणों से करोड़ो रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पैसे डबल होने के लालच में आकर 30 गांव के लोगों ने अपने पीएम आवास योजना का पैसा भी दे दिया. पीड़ितों की शिकायत पर चलगली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

बलरामपुर. जिले के वाड्रफनगर के चलगली थाना क्षेत्र में ग्रामीणों से करोड़ो रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पैसे डबल करने का लालच देकर लोगों को चूना लगाया गया है. 30 गांव के ग्रामीणों ने पैसा डबल होने के लालच में पीएम आवास योजना तक का पैसा दे दिया है. 50 से ज्यादा पीड़ितों ने मामले की शिकायत चलगली थाने में की है.

इस मामले में बलरामपुर पुलिस अधीक्षक वैभव वेंकट ने बताया कि शिकायत पुलिस को मिली है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. ठगी करने वाले गिरोह को जल्द से जल्द बलरामपुर पुलिस पकड़ेगी.

Exit mobile version