छत्तीसगढ़ राजस्व भू-अभिलेख अधिकारी संघ ने दुर्ग सांसद से की मुलाकात: 5 सूत्रों मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन… CM साय को MP विजय बघेल भेजेंगे पत्र; जानिए इनकी डिमांड

भिलाई-दुर्ग। छत्तीसगढ़ राजस्व भू-अभिलेख अधिकारी संघ ने रविवार को दुर्ग सांसद विजय बघेल से मुलाकात की है। संघ के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगो को लेकर सांसद को ज्ञापन सौंपा है। सांसद ने मुख्यमंत्री को तत्संबंध में तत्काल पत्र लिखने हेतु पी ए को निर्देशित किया है। इस दौरान सहायक अधीक्षक- श्याम लाल साहू, आलोक शुक्ला, कीरत राम नागवंशी, रेखा राजपूत, अजय मेरावी, संतोष नगरे और शंकर तिवारी उपस्थित थे।

पॉइंट में जानिए क्या हैं इनकी मांग :-

  • अविवादित नामांतरण और बंटवारा के प्रकरणों को अधीक्षक/सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा निराकरण करने हेतु अधिकार प्रदान करने के
    संबंध में….
  • राजस्व अभिलेखों में लिपिकीय त्रुटि के सबंध में….
  • अधीक्षक भू-अभिलेख के पदो पर पदोन्नति के संबंध में….
  • अधीक्षक एवं सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख को तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के प्रभार के संबंध में….
  • राजपत्रित घोषित किये जाने के संबंध में….

देखिये ज्ञापन और डिटेल में जानिए इनकी मांग :-