रायपुर। भीषण गर्मी में रेल यात्रियों की परेशानियों में एक बार फिर इजाफा हो गया है। छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाले मुंबई-हावड़ा रेल मार्ग की 35 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इससे महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बिहार की यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 35 ट्रेनों को रद्द किया गया है। ट्रेनों के रद्द होने का कारण रेलवे ने कोतरलिया यार्ड में चौथी लाइन के निर्माण कार्य को बताया है। आज 11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक नाॅन इंटरलाॅकिंग कार्य चलेगा।
नीचे देखें रद्द गाड़ियों की सूची-
- बिलासपुर-रायगढ़ मेमू 11 से 24 अप्रैल तक।
- बिलासपुर-रायगढ़ मेमू 10 से 23 अप्रैल तक।
- रायगढ़-बिलासपुर मेमू 10 से 23 अप्रैल तक।
- टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 10 से 23 अप्रैल तक।
- बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 11 से 24 अप्रैल तक।
- टाटानगर-नेता सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस 11 से 24 अप्रैल तक ।
- सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) – टाटानगर एक्सप्रेस 11 से 24 अप्रैल तक।
- संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस 16 और 23 अप्रैल को।
- जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस 17 एवं 24 अप्रैल को।
- दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 11, 15, 18, 22 और 25 अप्रैल को।
- सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 08, 12, 15, 19 और 22 अप्रैल को।
- संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 12 और 19 अप्रैल को।
- पुणे-संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 14 और 21 अप्रैल को।
- भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस 10, 14, 17 और 21 अप्रैल को ।
- कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 12, 16, 19 और 23 अप्रैल को।
- बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 11 और 18 अप्रैल को।
- पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 13 और 20 अप्रैल को।
- हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस 11 और 18 अप्रैल को।
- मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस 13 और 20 अप्रैल को।
- एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस 09, 10, 16 और 17 अप्रैल को।
- शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस 11, 12, 18 और 19 अप्रैल को।
- हावड़ा-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस 10 और 17 अप्रैल को।
- साईंनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस 12 और 19 अप्रैल को।
- हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस 11, 12, 18 और 19 अप्रैल को।
- एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस 13, 14, 20 और 21 अप्रैल को।
- पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस 11 और 24 अप्रैल को।
- हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस 11 और 24 अप्रैल को।
- मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस 13 और 26 अप्रैल को।
- हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस 11 और 24 अप्रैल को।
- हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस 10,12,17 और 19 अप्रैल को।
- पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 12, 14, 19 और 21 अप्रैल को।
- पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस 09, 10, 16 और 17 अप्रैल को।
- शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस 11, 12, 18 और 19 अप्रैल को।
- एलटीटी-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 11, 12, 14, 15, 18, 19, 21, 22 अप्रैल को।
- शालीमार- एलटीटी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 13, 14, 16, 17, 20, 21, 23, 24 अप्रैल को।
इन ट्रेनों का रूट बदला
- हावड़ा-मुंबई मेल 14 दिन और मुंबई-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस 8 दिन बदले मार्ग से चलाई जाएगी।
- जेडी बिलासपुर-झारसुगुड़ा-बिलासपुर के बीच 45 दिन आधे रास्ते रद्द रहेगी।
- निजामुद्दीन-रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 10 दिन आधे रास्ते ही चलेगी।
- हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस और मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस 11 से 24 अप्रैल तक झारसुगुड़ा-टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेंगी।
- हावड़ा-मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस 11, 14, 15, 16, 18, 21, 22 और 23 अप्रैल को बदले मार्ग से चलेगी।
- मुंबई-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस 13, 15, 16, 17, 20, 22, 23 और 24 अप्रैल को रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुड़ा होकर चलेगी।