CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में एक्टिव हुआ पश्चिमी विक्षोभ… रायपुर-दुर्ग में हुई बारिश… आज कैसा रहेगा मौसम, पढ़िए मौसम विभाग का पूर्वानुमान

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हुई बेमौसम बारिश से तापमान गिर गयी है। इससे ठंडी हवा चलने से गर्मी से राहत मिली है। बारिश के अलावा कई जगह ओलावृष्टि भी हुई है। हालांकि मौसम विभाग ने पहले से ही बारिश की संभावना जताई थी। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल गया है। रायपुर के आउटर और दुर्ग में सुबह बारिश हुई है। बस्तर संभाग के जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। पिछले 24 घंटे में रायगढ़ के कापू में सबसे ज्यादा 51.5 मिली मीटर बारिश हुई।

आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के वरिष्ठ निदेशक एचपी चंद्रा के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ 3.1 ऊंचाई पर अक्ष के साथ 70 डिग्री पूर्व और 30 डिग्री उत्तर में मध्य क्षोभमंडल पर सक्रीय है। एक द्रोणिका दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश से ओडिशा तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। दूसरा द्रोणिका मराठवाड़ा से तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।

बंगाल की खाड़ी से काफी मात्रा में नमी का आगमन हो रहा है। इसके कारण जिले में आज भी कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात होने की भी संभावना है।

Exit mobile version