रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल (CGBSE) ने 2022-23 की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। जिसके तहत CGBSE में 12वीं की परीक्षा 1 मार्च और 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू हों जा रही है। एग्जाम की टाइमिंग सुबह 9 से दोपहर 12:15 बजे तक होगा। D.Physical Education का भी टाइम टेबल जारी किया गया है।


देखिये टाइम टेबल :-


10वीं का डेट शीट :-


12वीं का डेट शीट :-


D.Physical Education का डेट शीट :-



