CG के वायरल कॉमेडी स्टार धनेश साहू का पहला छत्तीसगढ़ी गीत हुआ रिलीज, यूट्यूब पार आते ही 6 घंटे में 1 लाख व्यू पार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय कॉमेडी स्टार धनेश साहू ने अपने करियर में एक नई उपलब्धि हासिल की है। उनका पहला छत्तीसगढ़ी गीत एमएस म्यूजिक के बैनर तले आज रिलीज हुआ और महज 6 घंटे के भीतर इसे 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यह गीत सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, और प्रशंसक धनेश साहू को बधाई संदेश भेज रहे हैं।

प्रोडक्शन और कलाकारों की दमदार टीम
इस गीत का निर्माण छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध प्रोडक्शन हाउस एमएस म्यूजिक ने किया है, जो पहले भी बस्तरिहा गाना और सेवा जोहार जैसे हिट गीत प्रस्तुत कर चुका है। गीत के निर्माता मानेश सिन्हा और सेमेश सिन्हा हैं। इस गीत में धनेश साहू के साथ आकांक्षा बंजारे, सेवक राम यादव, और बरसती दीवान जी ने भी अभिनय किया है।

गीत के कोरियोग्राफर चंदन दीप ने इसे जीवंत बनाया है, जबकि फिल्मांकन की जिम्मेदारी प्रसिद्ध कैमरा मैन भूमित साहू ने संभाली है। गीत को छत्तीसगढ़ के मशहूर गायक पंडित विवेक शर्मा और गायिका अनुपमा मिश्रा ने गाया है। गीत के बोल छत्तीसगढ़ी हिट गीतों के लिए प्रसिद्ध लेखक अशोक तिवारी ने लिखे हैं।

धनेश साहू के लिए बड़ा कदम
सोशल मीडिया पर धनेश साहू के प्रशंसकों की संख्या लाखों में है, और उनका यह पहला छत्तीसगढ़ी गीत उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है। दर्शकों ने न केवल गीत की सराहना की है बल्कि इसे छत्तीसगढ़ी संस्कृति का बेहतरीन प्रतिनिधित्व बताया है।

एमएस म्यूजिक का योगदान
एमएस म्यूजिक ने इस गीत के जरिए एक बार फिर छत्तीसगढ़ की पारंपरिक संस्कृति और संगीत को बढ़ावा दिया है। प्रोडक्शन हाउस का कहना है कि वे भविष्य में भी इस तरह के अनूठे गीतों के जरिए छत्तीसगढ़ी कला और संस्कृति को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास करेंगे।

धनेश साहू और उनकी टीम को मिली इस शानदार शुरुआत ने उनके प्रशंसकों और छत्तीसगढ़ी संगीत प्रेमियों के बीच उत्साह भर दिया है

Exit mobile version