भिलाई। पता पूछने के बहाने सोने महिला के गले से मंगलसूत्र लूट कर बाइक सवार दो युवक फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने युवकों के खिलाफ धारा 392, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है।
भट्टी पुलिस ने बताया कि क्वानं 16A सडक नं 11 सेक्टर 2 निवासी पी सुमनलता ने शिकायत किया है कि 12/ जुलाई को अपनी बेटी
पी. हर्षिता डी.ए.वी. स्कूल सेक्टर 2 कक्षा 5 वीं मे पढती है । उसे लेने के लिए मै एक्टीवा CG07 BA 8121 से स्कूल मे लेने गई थी। स्कूल की छुट्टी होने के बाद बेटी को वापस घर दोपहर दो बजे लेकर आई। घर के गेट पर एक्टीवा में बैठी थी।
उसी दौरान दो युवक लाल रंग के प्लेजर मे घर के सामने रूके। एक युवक जिसकी हाइट 5 फिट 6 इंच मजबूत बदन नीला सफेद रंग का टी शर्ट पहना था। पता पूछने के बहाने करीब आकर गले मे पहने सोने का मंगलसूत्र जिसमे 3 लाकेट लगा हुआ था, लूट कर फरार हो गया दूसरा युवक बाइक के पास खड़ा था। सोने की चैन एवं रस्सी लगा हुआ वजनी करीबन 2.53 तोला है।
जिसकी कीमती 95 हज़ार रुपये आंकी गई है। घटना को अंजाम देने पर पीड़ित एक्टिवा से नीचे गिर गई जिसे चोट भी आई है। पुलिस घर के आसपास लगे सीसी कैमरे को खंगाल रही है। टीआई केके कुशवाहा ने बताया कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले युवकों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।