Bhilai Times

कल भिलाई-दुर्ग में फर्स्ट हॉफ बंद रहेंगी दुकानें…चैंबर ऑफ कॉमर्स ने छत्तीसगढ़ बंद का दिया समर्थन

कल भिलाई-दुर्ग में फर्स्ट हॉफ बंद रहेंगी दुकानें…चैंबर ऑफ कॉमर्स ने छत्तीसगढ़ बंद का दिया समर्थन

भिलाई। उदयपुर की घटना के विरोध में विभिन्न संगठनों द्वारा कल बुलाए गए प्रदेशव्यापी बंद को छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने अपना समर्थन देने की घोषणा की है। चेम्बर के भिलाई इकाई अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र ने बताया कि कल दोपहर 2 बजे तक व्यापारियों द्वारा अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखकर इस घटना के विरोध में अपना समर्थन दिया जा रहा है।

उदयपुर में जिस तरह कन्हैयालाल की निर्मम हत्या हुई, उससे सामाजिक सौहार्द्र कलंकित हुई है। इसी के विरोधस्वरूप प्रदेशव्यापी बंद का आह्वान किया गया है। उन्होंने कहा कि उदयपुर जैसी घटना की पुनरावृत्ति न हो। इसमें अंकुश लगाने के लिए सरकार और प्रशासन से अपील की है।

संगठनों के आव्हान पर होने जा रहा है भारत बंद
भाजपा दुर्ग जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा, छत्तीसगढ़ बंद का उक्त आयोजन विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा किया जाना है और विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल के उक्त छत्तीसगढ़ बंद को छत्तीसगढ़ प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने अपना समर्थन दिया है।

इसी अनुक्रम में दुर्ग जिला भाजपा को भी उक्त प्रदेश व्यापी बंद में अपनी पूरी भूमिका निभाते हुए योगदान देना है।

दुर्ग जिला भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष होने के नाते मैं जितेन्द्र वर्मा भाजपा के समस्त जिला पदाधिकारीगण, संपूर्ण जिला कार्यकारिणी, दुर्ग जिले के सभी 13 मंडलों की संपूर्ण भाजपा कार्यकारिणी, मोर्चा-प्रकोष्ठों की जिला एवं मंडलों की समस्त टीम, सभी नगरीय निकायों के भाजपा पार्षदगण, भाजपा के समस्त पंचायत जनप्रतिनिधिगण से विनम्र अपील करता हूँ कि इस छत्तीसगढ़ बंद में विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बंद को सफल बनाएं।

जितेंद्र वर्मा ने अपील करते हुए कहा है कि, छत्तीसगढ़ बंद में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की सहभागिता सुनिश्चित किए जाने हेतु प्रत्येक मंडल के लिए जिला भाजपा पदाधिकारी जो मंडल संगठन के प्रभारी है, वे अपने प्रभार मंडल के सभी नगर, शहर और सभी गांव मोहल्ले को बंद करवाने हेतु कार्ययोजना करें

तथा जरूरत के अनुसार स्थानीय निवासरत नेताओ को मंडल अध्यक्ष से बातचीत करके जिम्मेदारी देकर बंद के लिए संबंधित नगर/शहर/गांव का प्रभारी बनाएं। मंडल के संगठन प्रभारी अपने-अपने प्रभार मंडल में भाजपा और विहिप-बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से समन्वय करेंगे

मंडल ईकाई द्वारा प्रमुख व्यापारिक संगठनों तथा दुकानदारों से बंद में सहयोग प्रदान करने का निवेदन आज 1 जुलाई शुक्रवार को ही करना है।


Related Articles