भिलाई। राज्य सरकार ने कई निकायों के सीएमओ का तबादला किया है। इसमें दुर्ग संभाग में आने वाले कवर्धा जिले के सहसपुर-लोहारा के सीएमओ चंद्रकांत शर्मा का भी तबादला हुआ है। चंद्रकांत शर्मा को नगर पंचायत अर्जुंदा का सीएमओ बनाया गया है। राज्य सरकार ने आदेश जारी चंद्रकांत को नई पदस्थापना दी है।
चंद्रकांत के बारे में बता दें कि उनके बेहतरीन कार्यों को देखते हुए कवर्धा जिले से बालोद जिले में पदस्थ किया जा रहा है। शर्मा पहले दुर्ग निगम में भी पदस्थ रहें। अब उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए नगर पंचायत अर्जुंदा का सीएमओ बनाया गया है। चंद्रकांता के अलावा अर्जुंदा में पोस्टेड सीएमओ विकास नारायण सिंह को सहसपुर-लोहारा में भेजा गया है। इसके अलावा सब इंजीनियर बोड़ला के राजेश कुमार पाथर को नगर पंचायत पांडातराई भेजा गया है। नीतेश कुमार भंवर सब इंजीनीयर पांडातराई को बोड़ला में पोस्टेड किया गया है।