भिलाई। रेल यात्री अब धोखे में न रहे, क्योंकि दपुमरे जोन से गुजरने वाली कुछ गाड़ियों के नम्बर में बदलाव किए जा रहे हैं। अपना जर्नी प्लान बनाते और टिकिट बुकिंग कराते समय अवश्य इसका ध्यान देंवे।
विदित हो कि रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चल रही 22845/22846 हटिया-पुणे- हटिया एक्सप्रेस के नंबरो में परिवर्तन किया जा रहा है।
30 मार्च को हटिया से चलने वाली 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस और आगामी 1 अप्रैल से पुणे से चलने वाली 2284सी5 एक्सप्रेस अपने नए नंबरों से चलेगी।