भिलाई। दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने 5 इंस्पेक्टर और 3 सब इंस्पेक्टर का तबादला किया है। एसपी डॉ. पल्लव द्वारा सूची में कई थानों के प्रभारी बदले गए हैं। खुर्सीपार थाना प्रभारी त्रिनात त्रिपाठी को वैशालीनगर थाना प्रभारी बनाया है। वैशालीनगर से वीरेंद्र श्रीवास्तव को खुर्सीपार भेजा है। रक्षित केंद्र से राजकुमार लहरे को पाटन थाना प्रभारी बनाया गया है।
कुम्हारी थाना प्रभारी पीडी चंद्रा को रक्षित केंद्र भेजा गया है। सी प्रकार पद्नाभपुर चौकी प्रभारी तोबीयत खाखा को रक्षित केंद्र में भेजा है। वहीं सब इंस्पेक्टर सुधांशु बघेल को अंजोरा से हटाकर थाना प्रभारी कुम्हारी का जिम्मा दिया है। सब इंस्पेक्टर पवन देवांगन को थाना सुपेला से अंजोरा चौकी प्रभारी बनाया है। सब इंस्पेक्टर राजीव तिवारी को भिलाई नगर से चौकी प्रभारी पद्नाभपुर बनाया है।