
रायपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को प्रदेश की राजधानी रायपुर आ रहे है। जहां 7500 करोड़ की सौगात देकर जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके कार्यक्रम के समय में बदलाव हुआ है। PM मोदी अब सुबह 9:40 बजे की जगह 10:40 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से PM मोदी हेलीकॉप्टर से साइंस कॉलेज ग्राउंड पहुंचेंगे। यहाँ सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर वो भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, PM मोदी करीब 2 घंटे राजधानी रायपुर में रहेंगे 12:40 के आसपास रायपुर से वे हवाई मार्ग से उत्तरप्रदेश के गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।

रायपुर में PM मोदी जनता से जुड़े कार्यों का लोकार्पण करेंगे। जैसे हाईवे, रेलवे और स्वास्थ्य से जुड़े प्रोजेक्ट उनके द्वारा लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद वे जनसभा को संबोधित करेंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के अनुसार इस सभा को विजय संकल्प जनसभा नाम दिया गया है। 7 जुलाई को नरेंद्र मोदी सबसे पहले दिल्ली से रायपुर जाएंगे। जहां वह कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इनमें रायपुर-विशाखापट्टनम कॉरिडोर के 6 लेन की आधारशिला भी रखेंगे।


