रायपुर। कोल गड़बड़ी मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। इस मामले में शुक्रवार को रायपुर की अदालत में रानू साहू के खिलाफ चार्जशीट पेश की गई। 280 पेज की शिकायत के साथ 5456 पेज के दस्तावेज अदालत में जमा करवाए गए हैं। इस केस में अब नया ट्विस्ट आया है। कांग्रेस के दो विधायकों देवेंद्र यादव और चंद्रदेव राय को आरोपी बनाया गया है। ED ने दावा किया है कि कोल मामले में वसूली अधिकारियों और नेताओं ने मिलकर की।