ब्रांडेड बोतल में मिला रहे थे सस्ती शराब, 6 गिरफ्तार: आबकारी विभाग ने की बड़ी कार्रवाई… शराब दुकान में अंग्रेजी शराब में कर रहे थे मिलावट… 6 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

Cheap liquor was being mixed in branded bottle

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सरकंडा के शराब दुकान में अंग्रेजी शराब में मिलावट का मामला आया है। इस मामले में आबकारी विभाग की टीम ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर के सरकंडा में शराब दुकान के कर्मचारी कुछ लोगों से मिलीभगत कर अंग्रेजी शराब में मिलावट करके बिक्री कर रहे थे। इस मामले में आबकारी विभाग की टीम ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पकड़े गए आरोपियों में दुकान का सुपरवाइजर और गार्ड भी शामिल हैं। कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग की टीम ने शराब दुकान के पूरे स्टाफ को हटा दिया है।

बता दें कि मिलावटी शराब के तार रायपुर और अंबिकापुर से भी जुड़े हैं। बताया जा रहा है कि शराब के बोतलों की नकली शीशी और ढक्कन की सप्लाई बसों से की जाती है। आरोपी दुकान बंद होने के बाद देर रात तक शराब में मिलावट का काम करते थे। इस दौरान एक सेल्समैन सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। इस मामले की जांच में बड़े खुलासे हो सकते हैं। फिलहाल आबकारी विभाग की टीम कार्रवाई में जुट गई है

Exit mobile version