पुलिस वाला बनकर दिनदहाड़े डेढ़ लाख की ठगी; बैग चेकिंग के बहाने गाड़ी रुकवाई फिर वारदात को दिया अंजाम…दुर्ग पुलिस खंगाल रही फुटेज

भिलाई। भिलाई में पुलिस वाला बनकर ठगी करने का मामला सामने में आया है। घटना की जानकारी लगने पर मौके पर भिलाई 3 पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई है। 

भिलाई तीन पुलिस ने बताया कि ग्राम सिंगौरी खैरागढ़ निवासी परमानंद वर्मा अपनी बाइक पर दोस्त के साथ लोहा खरीदने निकला था। पहले रायपुर बाजार गए और लौटकर आते समय सिरसा गेट चौक से उमदा होते हुए हथखोज लोहा खरीदने जा रहे थे। इस दौरान गौरव पथ पर ठाकुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही अज्ञात युवक पहुंचा। अज्ञात युवक पुलिस वाला बनकर पीड़ितों के बैग को चेक कर आईडी वगैरा जांच कर रुपए से भरे बैग को लेकर फरार हो गया है। 

दिन दहाडे हुए ठगी की घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है। इसके अलावा आरोपी को पुलिस ने अभी तक नहीं पकड़ा है। खबर लगते ही पुलिस ने आसपास के एरिया में नाकाबंदी कर वाहनों, संदिग्ध किस्म के युवकों को रोक-रोककर पूछताछ कर रही है। सीएसपी छावनी कौशलेन्द्र देव पटेल ने बताया कि नकली पुलिस बनकर ठगी करने वाले के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। 

Exit mobile version