CG – 3 दिन के अंदर 40 लाख की ठगी: साइबर ठगों ने बनाया युवक को निशाना… रोज 5 हजार कमाने का लालच देकर लूट लिए 40 लाख से अधिक

Cheating of 40 lakhs within 3 days

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में साइबर ठगी का मामला सामने आया है। मंगला क्षेत्र के शुभम विहार कॉलोनी में रहने वाला युवक मेक माय ट्रिप में आर्डर पूरा करने और रेटिंग देने के काम के नाम पर 40 लाख 75 हजार की ठगी का शिकार हो गया है।

प्रार्थी देवेंद्र कुमार वस्त्रकार पिता टीकाराम वस्त्रकार (29) शुभम विहार निवासी ने शिकायत में सिविल लाइन पुलिस को बताया कि उसे 4 फरवरी को व्हाट्स एप पर मैसेज कर ठगों ने स्वयं को मेक माय ट्रिप का एजेंट बताते हुए एक लिंक भेजा। बोले अगर 15 मिनट में 600 से 5000 रुपए तक कमाना चाहते हो तो लिंक पर रजिस्ट्रेशन कराए। हर दिन 30 आर्डर को पूरा करना होगा। प्रार्थी ने मोटी कमाई के झांसे में आते हुए भेजे गए लिंक में भेज कर अपना रेजिस्ट्रेशन किया। शुरुआती दौर में काम के बदले 500, 5974, और 18332 रुपए प्रार्थी के खाते में आया। मिल रहे कमीशन के चलते वह काम लगातार करता गया। सारा लेनदेन बैंक अकाउंट में होता रहा।

प्रार्थी ने जब 5 फरवरी को काम करना शुरू किया, तब शुरुआत में कुछ रकम मिला, पर बाद में ठगों ने पैसे को माइनस में कर दिया और अपना पूरा पैसा वापस लेने के लिए अकाउंट जितना माइनस हुआ था उतने पैसे डिपॉजिट करने को कहा , जिससे वो माइनस अमाउंट प्लस में आ जाए और रेटिंग देने वाले काम चालू रख सकें। इसके बाद ठग प्रार्थी के पैसे बार-बार माइनस करने लगे । जिस पर प्रार्थी ने तकरीबन 30 लाख रूपए तक जमा कर दिए।

6 और 7 फरवरी को भी पैसे माइनस होने का खेल चलता रहा। इस बीच तक प्रार्थी के 40 लाख 75 हजार 261 रुपए लग चुके थे, पर वापस नहीं आए। जिसके बाद भी ठगों ने और 32 लाख 62 हजार 430 रुपए जमा करने की बात की। इससे उसे ठगी का अहसास हुआ। अपने साथ हुए फर्जीवाड़ा का एहसास होने पर प्रार्थी ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। प्रार्थी की शिकायत पर सिविल लाइन थाने ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

Exit mobile version