भिलाई। फर्जी हस्ताक्षर कर जमीन बेचने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दारा 420 के तहत जुर्म दर्ज किया है। पाटन पुलिस ने बताया कि दुर्गा चौक भाठा गांव निवासी रमेश कुमार सोनकर ने शिकायत किया है कि पांच भाई और एक बहन है। जिसमें सबसे बड़ा भाई पाटन ग्राम सिकोला निवासी विष्णु प्रसाद सोनकर ने पिता माखन लाल सोनकर की मौत के बाद छोटे भाइयों के साथ ठगी किया। पिता ने 18-19 वर्ष पूर्व 4 एकड़ 65 डिसमिल जमीन खरीदा था। अबादी भूमि 23.5 व 19.5 मीटर का कच्चा कवेलु पोश मकान, कोठार भी स्टाम्प में लिखा पढ़ी कर खरीदे थे।

उनकी मौत के बाद वर्ष 2019 में आरोपी विष्णु ने छोटे भाइयों, बहन के बिना बताए। ग्राम सिकोला के आबादी भूमि 23.5, 19.5 मीटर को गांव के रमशीला यादव पति नंद कुमार यादव को 5 लाख रूपए में बेच दिया। विष्णु ने 50 रूपए के स्टाम्प पेपर पर भाई महेश सोनकर, धन्नु सोनकर, ब्रम्हा सोनकर, बहन मंजू सोनकर का फर्जी हस्ताक्षर किया। जमीन बेचकर आरोपी 5 लाख रुपए को गबन भी किया है।