दुर्ग में बढ़ रहे है सड़क हादसे: एक्सीडेंटल सड़कों में रोज शाम इतने घंटे होगी चेकिंग…सड़क सुरक्षा समिति की मीटिंग में कलेक्टर मीणा ने दिये निर्देश; 5 पॉइंट्स पर किया जाएगा फोकस…जानिए

दुर्ग। दुर्ग जिले में लगातर सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है। आए दिन किसी न किसी की हादसे में मौत और घायल होने की खबर सामने आ रही है। जिसका सबसे मुख्य कारण है बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाना, बिना सीट बेल्ट कार चलना, दुपहिया वाहनों में ट्रिपल सवारी, नाबालिग का गाड़ी चलाना और नशे में ड्राइविंग करना।

दुर्ग जिला कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने सोमवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में हर शाम चेकिंग का निर्देश दिया है। बैठक में दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक पल्लव भी मौजूद रहें।

जिन 5 पॉइंट्स पर हमने पर की है उसी पॉइंट्स पर दुर्ग पुलिस हर शाम 6 से 8 बजे के बिच दुर्घटनाजन्य सड़कों में चेकिंग करेगी। चेक प्वाइंट में पांच बिन्दु देखे जाएंगे हेलमेट, सीट बेल्ट, ट्रिपल सवारी, नाबालिक और नशे में ड्राइविंग।

Exit mobile version