भिलाई में छठ की तैयारी: जयंती स्टेडियम तालाब की सफाई शुरू…पार्षद अभय सोनी के साथ ऑफिसर्स एसोसिएश के पदाधिकारियों ने किया श्रमदान

भिलाई। शहर में छठ तालाब की तैयारी शुरू हो गई है। शहर के अलग-अलग तालाबों की सफाई के लिए श्रमदान भी शुरू हो गया है। नगर निगम भिलाई की ओर से भी तालाबों की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कुछ इसी तरह अच्छी पहल सेक्टर-10 सिविक सेंटर के पार्षद अभय सोनी ने किया है। पार्षद सोनी की पहल से जयंती स्टेडियम तालाब की सफाई के लिए अभियान चलाया गया। इस श्रमदान में सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पार्षद सोनी के साथ ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी भी जुड़े। ओए प्रेसिडेंट नरेंद्र बंछोर व पार्षद सोनी ने मिलकर इस अभियान का नेतृत्व किया। पार्षद सोनी की इस पहल को सबने सराहा और कहा कि, इस नेक सोच के लिए सलाम।

वार्ड के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। स्वच्छता की पहल हमें अपनी घर से करनी होगी। छठ से पहले तालाब की सफाई पूरी हो रही है यह बड़ी बात है। तालाब की सफाई के लिए श्रमदान किया गया। इसमें वार्ड के बीएसपी कर्मियों, भिलाई क्लब स्टाफ क्वार्टर के साथियों का सहयोग प्राप्त हुआ। इनमें प्रमुख महंत यादव, शिवकुमार, एपी तारे, जसपाल, गणेश राम साहू, विलियम भाई, जिंग्यानीजी साहू , शशिभाई, बाबू एवं यहां की महिलाओं ने भी सफाई हेतु श्रमदान किया। सौंदर्यीकरण के इंतजार में फिलहाल छठ पूजा पर्व के योग्य बनाने की पहल की गई,जो आगे भी जारी रहेगी।

Exit mobile version