Chhattisgarh 10th 12th Board Exam Result Declared: CGBSE ने जारी किया बोर्ड एग्जाम के परिणाम… इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर देखिए रिजल्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं 12वीं छात्रों के लिए बड़ी खबर है। 2022-23 के बोर्ड एग्जाम के परिणाम घोषित हो गए है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 10वीं 12वीं छात्रों के बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट जारी कर दिए है। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने परिणाम जारी किया है। CGBSE ने कल प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया था कि रिजल्ट आज जारी किया जाएगा।

इन वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं रिजल्ट :-
परीक्षा परिणाम मण्डल की वेबसाईट https://wwwcgbse.nic.in एवं https://www.results.cg.nic.in पर जारी किया गया।

टॉपर

  • हाईस्कूल (कक्षा दसवीं) में टॉप राहुल यादव, प्रथम स्थान अंक – 593
  • हायर सेकेंडरी (कक्षा बारहवीं) में टॉप विधि भोसले, प्रथम स्थान अंक – 491

रिजल्ट का प्रतिशत

  • हाईस्कूल (कक्षा दसवीं) 75.05 प्रतिशत
  • हायर सेकेंडरी (कक्षा बारहवीं) 79.96 प्रतिशत

कितने स्टूडेंट्स ने दिया परीक्षा
छत्तीसगढ़ कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 3,37,569 छात्रों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 3,30,681 अंतिम परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 12वीं कक्षा में कुल 3,38,121 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 3,23,625 छात्र बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए थे।

पिछले साल कब जारी हुआ था रिजल्ट
2022 में, CGBSE ने 14 मई को कक्षा 10 और 12 के परिणाम घोषित किए। बोर्ड ने कक्षा 10 में 74.23 प्रतिशत का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया, जबकि कक्षा 12 में 79.03 प्रतिशत रहा।

Exit mobile version