भिलाई। रिटायर जेल अधीक्षक जिला जांजगीर जेएल मेश्राम छह माह से सामान्य पीएफ राशि के लिए भटक रहे हैं। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। महालेखाकार छग रायपुर और जेल मुख्यालय रायपुर ने जेल अधीक्षक जिला जेल जांजगीर को सामान्य भविष्य निधि (पीएफ) की अंतिम भुगतान की कार्यवाही आनलाइन कर जिला जेल मुख्यालय रायपुर को अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। पत्र में समूह बीमा राशि का भी भुगताने करने कहा गया है।

मेश्राम छह माह से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। प्रशासन द्वारा भी डीडी टोडर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। रिटायर जेल अधीक्षक जिला जांजगीर जेएल मेश्राम ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि छग सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र अनुसार संलग्नीकरण का कोई भी नियम नहीं है। मेरे द्वारा जेल मुख्यालय रायपुर व कलेक्टर जांजगीर को भी डीडी टोडर को हटाने पत्राचार करने के साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को भी पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की गई है।
जेल मुख्यालय के पत्र 2 अगस्त के तहत सातवें वेतनमान के छठवें और अंतिम किस्त का भी भुगतान करने भी निर्देशित किया है। छग शासन जेल विभाग द्वारा भी इसका शीघ्र भुगतान करने कहा गया है, जबकि वित्त विभाग छग शासन द्वारा इसके पांच महीने पहले ही आदेश जारी कर सभी कर्मचारियों की भुगतान किया जा चुका है। जेल मुख्यालय के पत्र परिप्रेक्ष्य में ग्रेज्यूटी और अवकाश नकदीकरण का प्रस्ताव बनाकर जेल मुख्यालय रायपुर को भेजने निर्देशित किया था, लेकिन जेल मुख्यालय ने अब तक नहीं भेजा।
जेल मुख्यालय व कलेक्टर जांजगीर के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी मोबाइल से डीडी टोडर सहायक जेल अधीक्षक को सभी स्वत्वों को भुगतान करने निर्देशित किया था। इसके बाद भी जेल विभाग के अपर मुख्य सचिव और आयुक्त बिलासपुर को व्यक्तिगत रूप से समक्ष उपस्थित होकर जल्द भुगतान करने का आग्रह किया गया है। डीडी टोडर सहायक जेल अधीक्ष पदः स्थापना केंद्रीय जेल दुर्ग डीजी जेल के आदेश से जिला जेल जांजगीर में कार्य पर है, के कारण ही एक कनिष्ठ अधिकारी का अपने से वरिष्ठ अधिकारी जेल अधीक्षक कार्यालय प्रमुख के सेवानिवृत्त स्वत्वों का भुगतान नहीं कराया जा रहा है।