
भिलाई। छत्तीसगढ़ को नेशनल लेवल में एक और उपलब्धि हासिल हुई है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ को सम्मान मिला है।

- भारत सरकार ने शहरी आवास योजना में उल्लेखनीय कार्य के लिए छत्तीसगढ़ को पुरस्कृत किया है।
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार सभी हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए तत्त्पर है।
- नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राज्य शहरी विकास अभिकरण, छत्तीसगढ़ को पुरस्कार मिला है।


