छत्तीसगढ़: प्राइवेट एग्जाम सिस्टम में बड़े बदलाव, अब देनी होगी इंटरनल परीक्षा, पासिंग मार्क्स में भी इजाफा… अगस्त से ही करना होगा रजिस्ट्रेशन

रायपुर। बदली हुई व्यवस्था के तहत पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय और अन्य राजकीय विश्वविद्यालयों में यूजी फर्स्ट ईयर की परीक्षा के लिए स्वाध्यायी (प्राइवेट) छात्रों को अगस्त में रजिस्ट्रेशन करना होगा। उन्हें यह बताना होगा कि वे किस कॉलेज से परीक्षा देंगे। नए सिस्टम के तहत प्राइवेट छात्रों की संख्या कम हो सकती है क्योंकि अब उन्हें सेमेस्टर प्रणाली के अनुसार साल में दो बार परीक्षा देनी होगी और इंटर्नल एग्जाम भी देना होगा।

आंतरिक मूल्यांकन के लिए 30 अंक निर्धारित किए गए हैं। पासिंग मार्क्स 33 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिए गए हैं। इंटर्नल एग्जाम के फार्मूले से छात्रों को फायदा मिल सकता है क्योंकि 100 अंकों के पेपर में 30 अंक इंटर्नल और 70 अंक सेमेस्टर परीक्षा के होंगे, जिनमें 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा।

शिक्षाविदों का मानना है कि इस बार स्वाध्यायी छात्रों की संख्या घट सकती है क्योंकि अब उन्हें सेमेस्टर प्रणाली के तहत साल में दो बार परीक्षा देनी होगी, जबकि पहले वार्षिक परीक्षा होती थी। प्राइवेट छात्रों का पंजीयन अगस्त में शुरू होगा, लेकिन फीस की जानकारी अभी नहीं है। इस संबंध में निर्देश जल्द जारी होने की संभावना है। पिछले साल लगभग ढाई लाख प्राइवेट छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए और बीबीए फर्स्ट ईयर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) लागू हो रही है।