छत्तीसगढ़ कोल स्कैम: EOW को मिली निलंबित IAS रानू साहू और सौम्य चौरसिया की रिमांड… प्रोडक्शन वारंट पर स्पेशल में हुई दोनों की पेशी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित कोल स्कैम केस में गुरुवार को निलंबित IAS रानू साहू और सौम्या चौरसिया को कोर्ट में पेश किया गया। आपको बता दें कि, दोनों को EOW की टीम ने प्रोडक्शन वारंट पर रायपुर स्पेशल कोर्ट पहुंची थी। यहां टीम ने 15 दिन की रिमांड मांगी थी हालांकि ये बात अलग है की EOW की मांग की गई अवधि से 10 दिन कम कोर्ट से 4 दिन की ही रिमांड EOW को दी है। EOW अब 27 मई तक दोनों से कोयला घोटाला केस में पूछताछ करेगी। इससे पहले तक रानू साहू और सौम्या चौरसिया रायपुर सेंट्रल जेल में बंद थीं। गुरुवार को जज अतुल श्रीवास्तव की कोर्ट ने दोनों की रिमांड EOW को सौंप दी है।

Exit mobile version