Bhilai Times

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बवाल: जिस नियुक्ति लिस्ट को PCC चीफ मोहन मरकाम ने किया था जारी… उसे छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी शैलजा ने किया निरस्त; रवि घोष को मिली ये जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बवाल: जिस नियुक्ति लिस्ट को PCC चीफ मोहन मरकाम ने किया था जारी… उसे छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी शैलजा ने किया निरस्त; रवि घोष को मिली ये जिम्मेदारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में बवाल मचा हुआ है। बीते दिनों जारी नियुक्ति आदेश जिसमें अरूण सिसोदिया को महामंत्री प्रभारी संगठन एवं प्रशासन बनाने के साथ ही रवि घोष को बस्तर और अमरजीत चावला को रायपुर प्रभारी बनाया गया था। आज उस आदेश को छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने रद्द कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को पत्र लिकर कहा है कि 16 जून को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में पदाधिकारियों की नियुक्ति के आदेश को निरस्त किया जाता है। सैलजा ने ये भी निर्देश दिया है कि रवि घोष को महामंत्री प्रभारी प्रशासन व संगठन के पद पर प्रभार दिया जाये। सैलजा ने ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू करने का आदेश दिया है।

देखिए लेटर :-

पहले के आदेश में क्या था ?
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव किया था। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अरूण सिसोदिया को प्रशासन एवं संगठन प्रभारी महामंत्री बनाया था। वहीं अमरजीत चावला अब सिर्फ प्रभारी रायपुर शहर, यूथ कांग्रेस और NSUI रहेंगे। इसके अलावे रवि घोष का भी कद कम करते हुए रवि घोष को बस्तर संभाग का प्रभारी बनाया गया है। प्रतिमा चंद्राकर को राजनांदगांव का प्रभारी और चंद्रशेखर शुक्ला को मोहला मानपुर का प्रभारी बनाया गाय है। यशवर्धन राव को प्रशिक्षण का प्रभारी बनाया गया था। माना जा रहा था कि मोहन मरकाम ने इस फेरबदल में अपनी चलायी थी, बाकी नेताओं को विश्वास में नहीं लिया था।


Related Articles