भिलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में प्रवक्ताओं की लिस्ट जारी कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा के हस्ताक्षर से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जारी की है। आपको बता दें, प्रवक्ता चयन प्रक्रिया से गुजरने के बाद चयनित लोगों की लिस्ट सार्वजनिक की गई है। राजीव भवन रायपुर में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला की मौजूदगी में इंटरव्यू और प्रवक्ता की भूमिका को परखा गया था। वक्ताओं की बातों को सुनने के बाद जजों के पैनल ने लिस्ट तैयार की थी, जिसे बुधवार को जारी कर दिया गया है।
कांग्रेस ने वरिष्ठ प्रवक्ता, प्रवक्ता, मीडिया को-ऑर्डिनेटर और पैनलिस्ट का नाम घोषित किया गया है। वरिष्ठ प्रवक्ता में दुर्ग जिले से भिलाई की पूर्व महापौर और राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त नीता लोधी का नाम शामिल है। वहीं, भिलाई से आशीष यादव का नाम भी प्रवक्ता की लिस्ट में शामिल किया गया है।आशीष यादव स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय-सीएसवीटीयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हैं। छात्रों के बीच गहरी पैठ और मुद्दा उठाने की वजह से वह काफी सक्रिय रहते हैं। शासन की योजनओं के प्रचार-प्रसार के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों को देखते हुए प्रवक्ता की फेहरिस्त में जगह दी गई है। वहीं, मोर्चा विभाग प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष पदेन मीडिया पैनलिस्ट होंगे।
देखिए लिस्ट :-
