रायपुर। केंद्र सरकार ने 2024 बैच के 200 आईपीएस अफसरों को कैडर अलाॅट कर दिया है। इस प्रक्रिया के तहत छत्तीसगढ़ राज्य को इस बैच से 5 नए IPS अधिकारी मिले हैं। इनमें से दो उम्मीदवार पूर्वा अग्रवाल और अनुषा पिल्लै को उनके गृह राज्य छत्तीसगढ़ का कैडर मिला है। अन्य तीन अधिकारी देश के विभिन्न राज्यों से हैं, जिन्हें छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित किया गया है। महाराष्ट्र के प्रतीक बंसोड़ दादा साहब, दिल्ली के यश केंवट, यूपी से आदित्य कुमार शामिल हैं।
देखिए लिस्ट-