रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों और उनके आश्रितों के निजी अस्पतालों में इलाज के लिए 70 से ज्यादा अस्पतालों को मान्यता मिली है। वहीं राज्य के बाहर महाराष्ट्र के नागपुर के दो प्राइवेट हास्पीटल में भी इलाज की इजाजत दी गयी है। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने मंगलवार को इसके आदेश जारी कर दिए।