Chhattisgarh ITI ट्रेनिंग अधिकारी भर्ती News: जिन कैंडिडेट्स ने अब तक डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन नहीं कराया… वे इस तारीख तक करा सकते हैं सत्यापन; जानिए डिटेल्स

रायपुर। राज्य की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण (ITI) संस्थाओं में प्रशिक्षण अधिकारियों (Training Officers) के विभिन्न रिक्त पदों की पूर्ति हेतु प्रथम चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग उपरांत अभ्यर्थियों (Candidates) को 19, 20, 21 एवं 22 अगस्त 2023 को विभिन्न दस्तावेज सत्यापन केन्द्र में दस्तावेज सत्यापन हेतु बुलाया गया है एवं उन्हें एसएमएस के माध्यम से सूचना भी भेजी गयी है।

दस्तावेज सत्यापन हेतु बुलाये गये अभ्यर्थियों में से जो अभ्यर्थी कतिपय कारणों से संबंधित दस्तावेज सत्यापन केन्द्र में उपस्थित नहीं हो सके हैं, ऐसे अभ्यर्थी 22 अगस्त 2023 को संबंधित दस्तावेज सत्यापन केन्द्र में प्रातः 9.30 बजे उपस्थित होकर दस्तावेज सत्यापन करवा सकते हैं। संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी अभ्यर्थी अद्यतन जानकारी हेतु निरंतर संचालनालय की वेबसाइट https://webtest.cgstate.gov.in/ तथा अपने लॉगिन आई.डी. का नियमित अवलोकन करते रहें।

Exit mobile version