जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर पुलिस को एक फरार गौ तस्कर को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है। दरहसल ग्राम खम्हली, थाना आस्ता का फरार गौ तस्कर आलम अंसारी (31) आखिरकार जशपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आलम अंसारी झारखंड की ओर गौ-वंश की तस्करी कराता था, जिसके खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने छापेमारी करते आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने जुडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया है।

20 सितम्बर 2024 को नडार के जंगल में गौ-तस्करी की सूचना मिलने पर आस्ता पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। पुलिस ने दो आरोपियों गुलाब राम और दिनेश तिग्गा को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 13 नग गौ वंश जब्त किए गए। इस मामले में छत्तीसगढ़ कृषि पशु परि. अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 के तहत मामला दर्ज किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी गुलाब राम ने पुलिस को बताया कि आलम अंसारी ने उसे और दिनेश को मवेशी खरीदने के लिए भेजा था। आलम ने कहा था कि वे मवेशियों को ग्राम खड़कोना तक लेकर जाएं, जहां से वह उन्हें झारखंड ले जाएगा।
आलम अंसारी की तलाश जारी थी, और अंततः मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने उसके घर पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। आलम ने पूछताछ में अपराध में सम्मिलित होने की बात स्वीकार की और अब उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी आस्ता उप निरीक्षक संतोष सिंह, प्र.आर. सुरेश गौर, आर. जगनारायण राम, आर. अबिज मिंज एवं अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।