छत्तीसगढ़ कलार समाज दुर्ग का हुआ युवक-युवती परिचय सम्मलेन: सांसद विजय बघेल रहे मुख्य अतिथि

दुर्ग। आज छत्तीसगढ़ कलार समाज दुर्ग तहसील द्वारा युवक-युवती परिचय सम्मेलन रखा गया था, जिसमे 60 युवक-युवतियों का पंजियन हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्ग तहसील के मंडलेश्वर भुनेश्वर सिन्हा कर रहे थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग के सांसद विजय बघेल थे। जिन्होंने कलार समाज को हर प्रकार से सहयोग देने का अश्वासन दिया है। दुर्ग शहर के विधायक गजेंद्र यादव ने समाज के युवक-युवती से समाज के गतिविधियों मे शामिल होने के लिए आह्वान किया। साथ ही पूर्व विधायक अरुण वोरा ने समाज को राजनीति गतिविधियों मे ज्यादा से ज्यादा भाग लेने के लिए आह्वान किया। समाज के प्रदेश अध्यक्ष युवराज सिन्हा ने समाज के ज्यादा पढ़े लिखे युवतियों से निवेदन किया की आप जीवन साथी ढूंढने मे पढाई को महत्व देने के साथ साथ स्वरोजगार की सोच के साथ जो युवक मिले ऐसे जीवन साथी को चुनना चाहिए। इस विचार पर जोर दिया। समाज के सभी पदाधिकारी को जिम्मेदारी दिया गया था। जिससे कार्यक्रम बेहतर और सफल हुआ। यह कार्यक्रम दुर्ग के दुर्गा धाम गंजमंडी मे रखा गया था। लगभग तीन हजार लोगो की उपस्थित हुई है और कई रिश्ते भी लगभग इस कार्यक्रम के माध्यम से हुआ है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे समाज के सभी व्यक्ति का हाथ है जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से उपस्थित थे। इसकी जानकारी दुर्ग जिलाकोश निरीक्षक तामेश्वर सिन्हा ने दिया।

Exit mobile version