सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रकोष्ठ द्वारा “छत्तीसगढ़ के रंग” का आयोजन: पारम्परिक वेशभूषा में बच्चों ने दिया डांस परफॉरमेंस…चीफ गेस्ट MLA देवेंद्र यादव, काजल श्रीवास भी थी मौजूद

भिलाई। सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रकोष्ठ द्बारा “छत्तीसगढ़ के रंग” का आयोजन 13 नवम्बर संडे के दिन महात्मा गांधी कला मंदिर में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव थे। अन्य अतिथि के रूप में नीता लोधी, दिलीप सडंगी, जे श्री निवास राव, मोहित साहू मौजूद थे। सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में छत्तीसगढ़ी एलबम्स की एक्ट्रेस एवं सोशल मीडिया स्टार काजल श्रीवास भी उपस्तिथ थी।

संस्था द्वारा संचालित एकल और समूह नृत्य की प्रतियोगिता बच्चों के लिए रखा गया था। जिसमें बच्चों ने छत्तीसगढ़ की पारम्परिक वेशभूषा पहनकर और नृत्य करके अपने-अपने हुनर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। यह एक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता थी। जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी जिले से प्रतिभागी सम्मिलित हुए थे। इस प्रतियोगिता का निर्णय करने के लिए नेहा साहू, परी चंद्राकर, जाँन सर और सोनम श्रीवास्तव थी।

आयोजक और सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष शिखा साहू ने अपने सभी सदस्य जागेशवरी मेश्राम, पिंकी साहू, नीतू गुप्ता, रजनी कौर, शोमा साहू, अजयसाहू, रज्जुबग्गा, राजूउके, जागृति वर्मा ,मंच संचालन के लिए माया बेनर्जी ,इस कार्यकम को सफल बनाने हेतु सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version