भिलाई। छत्तीसगढ़ कुराश संघ ने 1 से 3 अक्टूबर तक हिमाचल प्रदेश के नूरपुर में आयोजित होने वाली जूनियर नेशनल कुराश चैंपियनशिप के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। सचिव आदित्य सिंह द्वारा घोषित की गई इस टीम में विभिन्न जिलों के प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हैं, जो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। कोरबा जिले से साहिल, नवीन, तोषण, जतिन, अक्षत, हर्षराज, जय किशन और पंकज जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। वहीं, जांजगीर चांपा से पुष्पेंद्र, शिवम, भावेश, आशीष, प्रेमलता, सुमन, रेशमा, भूमिका, अनुराधा, जितेश्वरी, जय किशन, पंकज, खुशांशु, सन्दीप, अनुराग, श्रीकांत, और बिलासपुर से नलिनी और समीर कश्यप भी टीम का हिस्सा हैं। बलौदाबाजार भाटापारा से अंकित, दिवाकर, राजकुमार, ध्रुव, समीर, घृतेश, फैजुल, हर्ष, सागर, स्वालेहा, सेजल, भूमिका, और आयूषी जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं। दुर्ग जिले से तिशा देशमुख और राजनांदगांव से आरिशा खान को भी टीम में जगह मिली है। टीम के कोच पवन हैं, जबकि प्रबंधन का कार्य रवि तोमर करेंगे। छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष शरद शुक्ला, कुराश एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ गुप्ता, सचिव आदित्य सिंह, कोषाध्यक्ष आशीष यादव, और चीफ कोच जगदीश चौधरी सहित अन्य अधिकारियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सभी खिलाड़ियों में प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का जज्बा है, और उम्मीद है कि वे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंगे।
