गुरु पूर्णिमा पर एक पेड़ मां के नाम…. छत्तीसगढ़ राज ठेठवार यादव समाज महिला प्रकोष्ठ और युवा प्रकोष्ठ ने किया पौधारोपण

दुर्ग-भिलाई। गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व एवं “एक पेड़ मां के नाम” पर विचार गोष्ठी एवं मंथन छत्तीसगढ़ राज ठेठवार यादव समाज भिलाई नगर महिला प्रकोष्ठ एवं युवा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में आयोजित हुआ। उक्त अवसर पर सभी ने “प्रथम गुरु मां” को याद किया एवं अपने जीवन काल में जिसने भी विपत्तियों में उचित मार्गदर्शन दिया एवं सुखमय जीवन जीने की कला का ज्ञान कराया उन्हें याद किया। विचार मंथन में ईश्वर से पहले गुरु पूजा, पौराणिक संस्कृति गुरुकुल व्यवस्था एवं गुरु दक्षिणा प्रथा,जिनके स्पर्श मात्र से पारस पत्थर के समान मूल्यवान होना, राष्ट्र निर्माता, युग प्रवर्तक, क्रांतिकारी सोच एवं व्यक्तित्व निर्माता के रूप में गुरु की महिमा का गुणगान किया गया। उक्त अवसर पर जिस प्रकार “मां” मानव का पोषणकर्ता होती है उसी प्रकार धरती माता प्रकृति का पोषणकर्ता है मां अपने बच्चों को लाड प्यार से पालती है उसी प्रकार धरती मां अपने पुत्र पौधों एवं लताओं का पोषण करती है। समाज के लोगों ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्यों का बोध करते हुए नई दिल्ली में पीपल का पौधा रोपण कर आम जनता से 140 करोड़ वृक्षारोपण के लिए अपील की है। उक्त अवसर पर महिला प्रकोष्ठ (संरक्षक ) वसुंधरा यदु , मंजू यदु, (महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष) सरोज यदु, (कोषाध्यक्ष) सत्यभामा यादव, (सचिव ) सुषमा शिवबालक यादव एवं (युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष) सत्येंद्र यादव (पूर्व अध्यक्ष) बिरेंद्र यदु (महासचिव ) सूर्यकांत यादव (कोषाध्यक्ष) राजू यादव (सचिव ) शिव यादव (संगठन मंत्री) प्रमोद यादव एवं जागेश्वर उपस्थित थे।