छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस: गृहमंत्री साहू ने प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं

दुर्ग। 1 नवंबर, छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। गृहमंत्री साहू ने अपने संदेश में कहा है कि कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य की बागडोर संभालते ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को संभालने, छत्तीसगढ़ की संस्कृति, संस्कार और संसाधनों को संरक्षित और संवर्धित करने, महिलाओं और मजदूरों को सशक्त बनाने और युवाओं को आगे बढ़ाने का काम किया। इसके साथ इन्होंने कहा है कि सरकार ने सभी वर्गों को साथ में लेकर छत्तीसगढ़ को समृद्ध एवं विकसित राज्य बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हो कर कार्य किया है और इसे निरंतर जारी भी रखेंगे।

Exit mobile version