भिलाई। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही सब राजनितिक पार्टियां प्रत्याशियों का ऐलान कर रही है। वहीं अब छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच ने भी अपना पहली सूची जारी किया है। आपको बता दे की छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के संस्थापक पूर्व सांसद स्व.ताराचंद साहू थे। पार्टी ने दो लोगो के नाम की घोषणा की है। गुंडरदेही विधानसभा से अनिल देशमुख, दुर्ग शहर से रऊफ खान मैदान में होंगे। छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के प्रदेश अध्यक्ष पूरन लाल साहू ने बताया की दूसरी लिस्ट जल्द ही जारी किया जाएगा।
