छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच ने दूसरी सूची में वैशाली नगर से शंकर साहू को बनाया विधायक प्रत्याशी, रामनगर मुक्तिधाम में 1 लाख से ज्यादा करवा चुके है दह संस्कार

भिलाई। छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी लिस्ट में एक नाम की घोषणा की है। इसमें वैशाली नगर विधानसभा से शंकर साहू को प्रत्याशी बनाया गया। शंकर साहू राम नगर मुक्तिधाम निवासी है, पिछले लगभग 35 साल से मुक्तिधाम में वे दह:संस्कार (डोम) का कार्य कर रहे हैं। शंकर साहू ने 35 साल में 1 लाख से भी ज्यादा दह: संस्कार रामनगर मुक्तिधाम में कर चुका है।

Exit mobile version