Chhattisgarh : मां ने ही की थी अपनी नवजात बेटी की हत्या, कुएं में शव फेंककर गायब होने की रची थी साजिश, वारदात की वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में घर से रहस्यमयी तरीके से गायब नवजात बच्ची की कुएं में लाश मिली थी. 24 दिन की दुधमुंही बच्ची की हत्या उसकी मां ने ही की थी और वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस को गुमराह करने गायब होने की कहानी रची थी. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम किरारी का है.

बता दें कि आरोपी महिला ने दो दिन पहले रात में बिस्तर से अपनी बच्ची की गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस की खोजबीन के बाद गायब बच्ची का शव कुएं में मिला था. पुलिस हत्या का मामला दर्ज जांच में जुटी थी. पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि मासूम बच्ची की हत्या उनकी मां ने ही की थी. पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि तीसरी बेटी होने पर परिवार वालों के ताने से परेशान थी, इस वजह से उसने अपनी नवजात बेटी की हत्या कर दी.

पूछताछ में गुम बालिका की मां ने बताया था कि उनसकी 3 बेटियां हैं, जिसमें से सबसे छोटी बेटी रात्रि 2 से 2.30 के बीच बिस्तर से गायब हो गई. घर में प्रवेश करने का एक दरवाजा है और छत पर भी एक दरवाजा है. घर वालों ने बताया कि सोने से पहले दोनों दरवाजों को खुद ही अंदर से बंद किया और खोला. घटना के संबंध में पुलिस सभी पहलुओं पर जांच के बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार करने में सफलता पाई.

Exit mobile version