बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर के मातृ अस्पताल में एक महिला ने 5 किलो 100 ग्राम के बच्चे को जन्म दिया है, जिसे देखकर डॉक्टर और स्टाफ हैरान रह गए। यह मामला अत्यंत दुर्लभ है, क्योंकि सामान्यत: नवजात बच्चों का वजन 2.5 से 3.5 किलोग्राम के बीच होता है। 5 किलो का वजन किसी नवजात का जन्म लेना एक अभूतपूर्व घटना मानी जाती है।

इस बच्चे को जन्म देने वाली महिला का नाम मंगली कुजूर है, जो बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक के अम्बिकापारा की रहने वाली है। डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चे का कंधा जन्म के दौरान फंस सकता था, जिससे बच्चे और मां दोनों के लिए खतरा हो सकता था, लेकिन प्रसूति और बाल्य विभाग की विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने सफल नार्मल डिलीवरी कराई।
2.5 से 3.5 किग्रा के बीच होता है नवजात है वजन
मातृशिशु हॉस्पिटल की शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आकृति शुक्ला ने बताया कि नवजात बच्चों का सामान्य वजन 2.5 से 3.5 किलोग्राम के बीच होता है और यह घटना वास्तव में दुर्लभ है। मंगली कुजूर और उनका बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चे का वजन अधिक होने की वजह से प्रसव में समय लिया, लेकिन मां और बच्चा दोनों की सेहत में कोई दिक्कत नहीं आई। यह घटना न केवल बीजापुर बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के चिकित्सा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।