छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना की बैठक संपन्न, लिए गए कई निर्णय: इनके ऊपर गिरी संगठन से निष्कासन की कार्यवाही… कोरबा जिला कार्यकारिणी को किया गया भंग

दुर्ग। छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना एवं जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी प्रदेश कार्यसमिति की संयुक्य बैठक रविवार यानी 25 अगस्त को हुई। इस बैठक में संगठन विस्तार, भविष्य के कार्यक्रमों की चर्चा की गई। साथ ही छत्तीसगढ़ के समस्त जिला अध्यक्षों से उनके जिलों के संगठन संबंधी फीडबैक लिये गये।

बैठक में कुछ कठोर निर्णय भी लिये गये, लगातार अनुशासनहीनता एवं संगठन विरोधी क्रियाकलापों को देखते हुए क्रान्ति सेना प्रदेश संयोजक गिरधर साहू के द्वारा दिलीप मिरी, भूपेंद्र निर्मलकर एवं रुपेंद्र देवांगन को संगठन से निष्कासन की कार्यवाही की गई। इस निर्णय पर सदन ने तालियों के गड़गड़ाहट से अपनी सहमति प्रदान की। कोरबा जिला को मजबूत करने के लिए जिला कार्यकारिणी को भंग किया गया। कोरबा जिला के नए संयोजक नवल साहू एवं जिला अध्यक्ष सुरजीत सोनी को बनाया गया है। कोरबा की नई जिला कार्यकारिणी जल्द घोषित की जाएगी। साथ ही रायगढ़ जिला अध्यक्ष गोलू जायसवाल को बनाया गया। तथा प्रदेश संगठन मंत्री की जिम्मेदारी सुरेन्द्र राठौर जी को दी गई।

सामूहिक भोजन के बाद बैठक समाप्ति की घोषणा की गई। संयुक्त बैठक में क्रान्ति सेना प्रदेश संयोजक गिरधर साहू, अध्यक्ष डॉ. अजय यादव, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी अध्यक्ष अमित बघेल, महासचिव भूषण साहू, उपाध्यक्ष चंद्रकांत यदु, प्रदेश सचिव देवेंद्र नेताम, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र चंद्रहास, अरुण गंधर्व एवं समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

Exit mobile version