भिलाई। जिम्नास्टिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में सब जूनियर जिम्नास्टिक नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन 20 से 22 मार्च तक प्रयागराज में होने जा रहा है। छत्तीसगढ स्पोर्टस जिम्नास्टिक एसोसिएशन द्वारा कुछ दिन पहले सलेक्शन का ट्रायल स्मृतिनगर मंगल भवन में रखा गया था। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर छत्तीसगढ जिम्नास्टिक टीम का चयन किया गया। चयनित टीम राष्ट्रीय स्पर्धा में छत्तीसगढ़ टीम का प्रतिनिधित्व करेगा।
जिन खिलाड़ियों का सलेक्शन हुआ –
14 वर्ष बालक वर्ग –
ज़ी.तनिष्क , जे.आदर्श , भूपेन्द्र भारती, प्रथम गोयल, आर्यन मोरया
12 वर्ष बालक वर्ग –
डी. मोहित, अनिरुद्ध प्रजापति , जी अलवीन , के दया निकेतन
12 वर्ष बलिका वर्ग –
सोनाक्षी , एस.भाव्या , सानविका शर्मा, एन. पावनी
टीम कोच के रूप में – नयन सोनी और रेशमा साहू
चयन प्रक्रिया में एसोसिएशन के टेक्निकल कमेटी के सदस्य
मो. ताजुद्दीन, दीपक खोब्रोगड़े, मुकेश तिवारी , शत्रुधन स्वाई एवं अन्य उपस्थित थे। पदधाकारियों ने टीम के सदस्यों , एवं खिलाडियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए बधाईयां दी।