छत्तीसगढ़ में “छावा” मूवी हुई GST फ्री: CM विष्णुदेव साय ने की थी घोषणा… टिकट के रेट में आएगी कमी

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने 27 फरवरी 2025 को रिलीज़ हुई फिल्म “छावा” के प्रदर्शन पर छूट देने का आदेश दिया है। इस आदेश के तहत, फिल्म के टिकटों पर राज्य माल और सेवा कर (SGST) की समान राशि सरकार द्वारा सिनेमा दर्शकों को वापस की जाएगी। आपको बता दें की मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता को दर्शाते बनी फिल्म “छावा” को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया था। “छावा”

  • इस प्रतिपूर्ति का लाभ प्राप्त करने के लिए सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्सों को फिल्म के टिकट की कीमत पर से एसजीएसटी की राशि घटाकर दर्शकों को टिकट बेचना होगा। इस दौरान, सिनेमाघरों में फिल्म के सामान्य टिकट दर में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी।
  • फिल्म के प्रदर्शन पर देय एसजीएसटी की राशि सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्सों द्वारा खुद वहन की जाएगी।
  • राज्य शासन द्वारा एसजीएसटी की प्रतिपूर्ति की जाएगी, और यह राशि मुख्य लेखा शीर्ष 2040 के तहत विकलनीय होगी।
Exit mobile version