दुर्ग में मासूम के लिए साड़ी बन गया फंदा: साड़ी को झूला बनाकर खेल रहे थे बच्चे, छोटे भाई की मौत

भिलाई। इस वक्त की बड़ी खबर दुर्ग के पंचशील नगर से आ रही है। यहां 12 साल के बच्चे की मौत हो गई। मृतक मासूम का नाम मानव कुंभकार है। वह अपने भाई के साथ खेल रहा था। घटना 30 जनवरी की शाम की है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

दुर्ग कोतवाली टीआई भूषण एक्का ने बताया कि, 30 जनवरी की रात मंजीत कुंभकार निवासी नयापारा पंचशील नगर दुर्ग ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बेटा मानव कुंभकार 12वर्ष शाम 6 बजे घर में साड़ी का झूला बनाकर खेल रहा था।

साड़ी का झूला गले में फंस जाने से बेहोश हो गया। तुरंत उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां रास्ते में बालक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पिता मंजीत के दो बेटे है बड़ा बेटा मनाव दूसरा इससे छोटा है। दोनों भाई खेल रहे थे लेकिन छोटा बेटा पढ़ाई करने आ गया लेकिन मानव झूला झूल ही रहा था।

तब हदसा हो गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मानव पढ़ने लिखने में अच्छा और परिवार का लाड़ला भी था। उसके चले जाने से छोटा भाई भी बिलख पड़ा और उसे याद कर रहा है। इस तरह की दुर्ग जिले में यह पहली घटना है जिसे पुलिस जांच में लिया है।

टीआई भूषण ने बताया कि, सूचना मिलने पर घटनास्थल पुलिस पहुंची थी। शव का पंचनामा कर उसे पीएम के लिए भेजा गया। मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है।

Exit mobile version